nitish kumar

कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया था। अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में साल 2022 की पहली कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में कोरोना पॉजिटिव मंत्रियों को वर्चुअल रूप से जोड़ा गया। इस कैबिनेट की बैठक में केवल निगेटिव रिपोर्ट वाले ही शामिल होने सचिवालय पहुंचे।

इन एजेंडों पर लगी मुहर

➤कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के आश्रितों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में 105 करोड़ रुपए की अग्रिम स्वीकृति को मंजूरी दी गई है।

➤कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 50 लाख प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने के निमित्त वित्तीय वर्ष 2021-22 में आकस्मिकता निधि से भुगतान किया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

➤बिहार पेशा कर नियमावली, 2011 में संशोधन को मंजूरी दी गई है।

➤राज्य के राजस्व में वृद्धि के लिए बिहार ईख नियमावली-1978 में संशोधन को स्वीकृति दी गई है।

➤बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के मुताबिक एक नगर निकाय और तीन नगर निकायों के क्षेत्र विस्तार को भी मंजूरी दी गई है।

➤मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता और स्वतंत्रता सेनानी स्व. कविराज राम लखन सिंह के साथ शहीद नाथुन प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह एवं डुमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर में स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किए जाने की स्वीकृति दी गई है।