ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों का ग़दर देखने को मिला। पहली पारी में बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाज़ों ने उम्मीद पर खड़ा उतारते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 290 रनो पर रोक दिया जो भारत के पहली पारी के 191 से स्कोर से 99 ज़्यादा है। दूसरी पारी भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने भी स्थिर शुरुवात की है और बिना कोई विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन भारत चाहेगा की दोनों ओपनर में से कोई एक बड़ा स्कोर बनाए ताकि चौथी पारी में भारत इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य दे पाए।
दूसरे दिन शुरुवात भारत के लिए अच्छी रही क्योंकि उमेश यादव ने जल्दी जल्दी नाईट वॉचमन क्रेग ओवरटोन और डेविड मलान को जल्दी जल्दी आउट कर दिया। एक समय इंग्लैंड 50 रन के भीतर 5 विकेट खो चूका था और ऐसा लग रहा था की भारत पहली पारी में बढ़त भी ले सकता है। रुट भी आउट हो चुके थे और बीते मैचों में इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने भी कुछ ज़्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं किया था लेकिन हुआ इसका बिलकुल विपरीत। निकले क्रम के बल्लेबाज़ों ने ना सिर्फ भारत के स्कोर बराबरी कर ली बल्कि पहली पारी में इंग्लैंड को बढ़त भी दिला दी। ओली पोप ने 81 और क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाये।
बात करें तीसरे दिन के मौसम की तो तीसरा दिन बल्लेबाजी के लिए इस समय काफी अच्छा लग रहा है और पहले सत्र के दौरान गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। 85 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 8 प्रतिशत वर्षा प्रतिशत के साथ क्लाउड कवर गहरा होने के लिए तैयार है। दिन भर का औसत तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और दिन चढ़ने के साथ-साथ सूरज निकलने के साथ यह बल्लेबाजों के लिए तेज होगा।