बिहार के उत्तरी क्षेत्र में जहाँ बाढ़ से राहत मिली तो वही अब दूसरी ओर दक्षिण बिहार में नदियों के बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति मंडराने लगी है। पिछले 2 दिन से बिना रुके बारिश होते जा रही है जिससे राज्य के प्रमुख़ गंगा, सोन और धोभा जैसे कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। फिलहाल बिहार के दक्षिणी क्षेत्रों की स्थिति देख राज्य सरकार और मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। देखा जा सकता है कि दक्षिणी क्षेत्रों के जिला व गाँवों में नदी का पानी घुस चूका है। कितने गाँव ऐसे है जहां नदी के बांध टूटने से गाँव सहित वहां के सारे खेत भी दुब चुके हैं
जानकारी के अनुसार 24 घंटे में जहां झमा झम बारिश से बिहार के डुमरिया, औरंगाबाद, शेखपुरा, भागलपुर, पूर्णिया सहित कई अन्य दक्षिणी क्षेत्र प्रभावित हुए है तो वही अब अगले 24 घंटे में पूर्णिया, सुपौल, कटिहार संग पटना के बिहार शरीफ़ में भी बाढ़ के चपेट में आ चुके हैं। आपको बता दें की पुनपुन नदी के रिंग बांध तोड़ने से क्षेत्र के हाईवे पर भी बाढ़ का पानी फ़ैल गया है। बक्सर में भी अब जल स्तर तेज़ी से बढ़ रहा है, लगातार 10 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पानी शहरी क्षेत्रों में पहुँचता चला जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बिहार और झारखण्ड के बिच कि नदियों में भी तटबंधों पर प्रभाव पड़ रहे है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी सामान स्थिति है जहाँ वाराणसी और इलाहाबाद के बिच भी गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा जा रहा है। गौरतलब है कि यहाँ गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण उत्तराखंड के पहाड़ो से पानी के तेज़ बहाव से ही हो सकता है।
बिहार के दक्षिणी क्षेत्रों की स्थिति को देख यहां के गाँवों में अब प्रशासन और बचावकर्ता भी अपने कार्य में जुट गए है। दियरा क्षेत्र का पूरा इलाका अभी बाढ़ के चपेट में आ चूका है जिससे दियारावासी अभी अपने बचाव में सुरक्षित ठिकाना तलाश कर रहे। खबर आई है कि 24 घंटे में दमन गंगा नदी के 40 से 50 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है। जो की दीघा दियरा और पटना से सटे क्षेत्रों में ज़मीनी स्थल की अपेक्षा 80% अधिक होने की उम्मीद जताई है।
आपके जानकारी के लिए बता दिया जाये की बिहार भारत के पूर्वी भाग में स्थित है, जहाँ एक तरफ हिमालय है तो दूसरी ओर राज्य पूरी तरह पठार से घिरा हुआ है। हालांकि बिहार जल संसाधन में काफी धनी मन जाता है, लेकिन यहाँ बहने वाली सभी नदियों का स्त्रोत ही कहीं न कहीं राज्य को हानि पहुंचाने में भी असरदार साबित होता आया है। जिस प्रकार लगातार दक्षिणी क्षेत्र में बारिश हुए जा रही और पास के गांवो में भी पानी घुस चुके है ऐसे में अब राजधानी पटना में भी जल्द रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है। सुरक्षा हेतु आपको बता दें की अभी नदी के नज़दीक किसी भी इलाके में जाना खतरनाक हो सकता है। अगर कहीं यात्रा करना हो तो सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।