Baba Dham

आज, बुधवार के दिन पूरे देश भर में गुरु पूर्णिमा मनाया जा रहा है। और कल गुरुवार से स्वान शुरू होने वाला है। जिसके साथ ही कावरियों का जो हुजूम है वो झारखंड के बाबा धाम की ओर बढ़ेगी। इसके लिए भागलपुर के सुल्तानगंज में कावरियों की भीड़ लगने लगी है। श्रावणी मेले के पहले दिन गंगा जल भरने के लिए कांवरियों के सुल्तानगंज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बुधवार, 13 जुलाई को बड़ी संख्या में कांवरिये सुल्तानगंज पहुंचे हैं और आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर रहे हैं। सुल्तानगंज मेला परिसर बाबा वैधनाथ और बोल बम के नारों से गूंजना शुरू हो गया है। कांवरिया पथ में दुकानें सज चुकी है। सुरक्षाकर्मियों के सुल्तानगंज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। करीब 125 सीसीटीवी कैमरे मेला की निगरानी के लिए लगाए जा चुके हैं।

प्रशासन की ओर से श्रावणी मेले की पूरी तैयारियां कर उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।14 जुलाई को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के 6 मंत्री के अलावा भागलपुर, बांका और जमुई के सांसद के अलावा विधायक,विधान पार्षद आदि उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए पिछले दो साल से इस मेले का आयोजन नहीं हो रहा था। लेकिन इस बार श्रावणी मेले का आयोजन हो रहा है, जिससे भक्तगणों में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। एक महीने के इस मेले में लगभग 50 लाख से ज्यादा कांवरियों के आने का अनुमान है।

Join Telegram

Join Whatsapp