Sizzler-Fest

हर मौसम में अपने अलग-अलग फूड फेस्टिवलों से ग्राहकों को स्वाद का मजा देने के बाद अब होटल मौर्या का बॉलीवुड ट्रीट्स रेस्टोरेंट, सगुना मोड़ सिजलर फेस्ट फूड फेस्टिवल के साथ हाजिर हो रहा है। सगुना मोड़ स्थित बॉलीवुड ट्रीट्स में शनिवार से सिजलर फेस्ट फूड फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है। जो 28 अगस्त, 2022 तक चलेगी।

इससे जुडी सभी जानकारियां शुक्रवार, 19 अगस्त को होटल मौर्या के जनरल मैनेजर बी डी सिंह (B D Singh, GM, Hotel Maurya) ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि, “इस फेस्टिवल के दौरान हमारे ग्राहक विभिन्न प्रकार के लजीज सिजलर व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इस फेस्टिवल का आयोजन पटनावासियों के इच्छाओं व सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।”

वहीं अपने संबोधन में होटल मौर्या के एफ एन बी मैनेजर निशीत कुमार सिन्हा (Nishit Kumar Sinha, FNB Manager) ने कहा कि यह फूड फेस्टिवल दोपहर 12:30 से लेकर रात 10:30 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सिजलर लवर्स के लिए ये फेस्ट बहुत ही खास होगा। क्योंकि इसमें वेज और नॉन-वेज दोनों ही आइटम शामिल किया गया है।

जबकि बॉलीवुड ट्रीट्स, सगुना मोड़ के शेफ प्रदीप (Chef Pradeep) ने बताया कि इस फेस्ट में सिजलर फूड की ढेर सारी भेराईटिज रखी गयी है। जिसमें कढ़ाई पनीर सिजलर, तंदूरी सिजलर, मेक्सिकन सिजलर, एशियन सिजलर, सिजलिंग मोमो, लेमन बटर चिकन, क्लासिक बीबीक्यू स्टेक, जमैका सीफूड सिजलर जैसे कई खास सीजलर्स सहित ब्राउनी और चॉकलेट मोमोज ग्राहकों को परोसा जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp