Report by Manisha:

कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के बीच देश के लिए राहत भरी खबर है, भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। यह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11,427 नए केस दर्ज किए गए हैं।वहीं, बीते एक दिन यानी 24 घंटे में 118 मरीज़ों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है जबकि देश में अब तक 1,54,392 मरीज़ कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,858 लोग स्वस्थ हुए हैं। वही देश में अब तक 1,04,34,983 मरीज़ वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। सोमवार को बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आगामी वर्ष के लिए कोरोना वैक्सीन के विकास और विनिर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2,23,000 करोड़ से ज़्यादा आवंटन किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 137 प्रतिशत ज्यादा है।