Neeraj-chopra

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को कई बड़े सम्मान और करोड़ों रुपयों से नवाज़ा गया था। अब नीरज चोपड़ा पर फिर हरियाणा सरकार मेहरबान हो गयी है। दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने नीरज के पैतृक गांव पानीपत (Panipat) में स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। ये स्टेडियम 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।

मुख्यमंत्री ने पानीपत में सहकारी चीनी मिल का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की और कहा, “हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले नीरज चोपड़ा ने पिछले साल ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। नीरज चोपड़ा के गांव में 10 करोड़ रुपए में स्टेडियम बनेगा। उन्होंने आगे कहा “हरियाणा एक स्पोर्ट्स हब बन गया है और राज्य के खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में ख्याति अर्जित की है। हरियाणा अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा इनामी राशि भी दे रहा है।”

बता दें की, पिछले साल नीरज चोपड़ा ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एथलेटिक्स में गोल्ड जीता है। टोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर की दूरी नापकर नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। नीरज एक एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार पद पर भी तैनात हैं।

Join Telegram

Whatsapp