बिहार में 25 अगस्त को अनलॉक-5 की समय सिमा समाप्त हो गई। और इसी के साथ अनलॉक-6 की नई गाइडलाइन भी मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा जारी कर दि गई है। अब बिहार के करीबन सभी सार्वजनिक स्थानो को आधिकारिक तौर पर खोल दिया गया है। हालाँकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गधिविधियो में छूट दी गई है। मगर इसी बिच अचानक पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की ख़बर ने लोगो को आशंका में दाल दिया है।
दरअसल, सीएम नितीश कुमार ने अनलॉक 6 की घोसणा करते वक़्त यह बात साफ़ तौर पर कही थी कि कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही अनलॉक-6 के तहत मंदिर- मस्जिद, जिम, रेस्टॉरेंट आदि को सामान्य रूप से चलने की छूट दी जा रही है। मगर छूट मिलने का नतीजा एक दिन के अंदर ही नज़र आने लगा है। जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 725636 मरीज संक्रमित हो चुके है जिनमे से अब तक 9650 की मौत हुई है। हालांकि सरकार के आंकड़ों के हिसाब से कुल 715881 मरीज ठीक भी हो चुके है। मगर बुधवार को राज्य में कुल 31 नए कोरोना संक्रमित की संख्या दर्ज़ की गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर रात कोरोना संक्रमित की नई बुलेटिन पेश की, जिसमे राज्य के 11 जिलों से नए कोरोना मरीजों का विवरण था। फिलहाल राज्य में कोविड के एक्टिव केस 104 है।
पिछले दिनों राज्य में टीकाकरण कार्य काफी फुर्ती से हो रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक दिन में कुल 5.93 लाख लोगो को कोरोना टीका लगाया गया। ऐसे हालात में सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय तो हो गई है। मगर ऐसे में कोरोना के तीसरे लहर के आगमन का भय भी लगातार बना हुआ है। दूसरी ओर सभी सार्वजनिक स्थानों को पूरी तरह से खोल देना और उसके ठीक बाद कोरोना संक्रमण के केस में उछाल आना तीसरे लहर के संकट की घंटी जैसी लग रही है।