जब बदन पर खाकी हो, तब अक्सर नाते-रिश्ते और पारिवारिक जिम्मेदारियों का त्याग करना पड़ता है। आज ऐसे ही अपने फर्ज के हाथो मजबुर एक पिता अपनी बेटी के जन्मदिन पर भी उसके पास नहीं जा सका। ये कोई और नहीं बल्कि सुपरकॉप के नाम से मशहूर बिहार कैडर के आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे हैं।
सहरसा के डीआईजी शिवदीप लांडे की नन्हीं बेटी अरहा का आज यानी 10 अप्रैल को जन्मदिन है। शिवदीप लांडे बिहार में अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं। उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं जबकि बेटी अरहा वहीं स्कूल में पढ़ती है। मुंबई में रहने वाली शिवदीप लांडे की पत्नी ने बेटी के बर्थडे के लिए उन्हें काफी दिन पहले से मुंबई आने को कहती आ रही थीं। लेकिन शिवदीप लांडे ने एक बार फिर खाकी का फर्ज निभाने के लिए अपनी नन्ही बिटिया की खुशियों को तिलांजलि दे दी है।
बेटी के पास ना जाने के कारण उन्होंने एक पिता के तौर पर फेसबुक पोस्ट कर अरहा से इसके लिए माफी मांगी है। अपने फेसबुक पोस्ट में सुपरकॉप शिवदीप लांडे ने नन्हीं अरहा को कंधे पर बिठाए हुए अठखेलियां करती तस्वीर लगा रखी है। उन्होंने लिखा, ‘अरहा, मुझे माफ करना कि यहां छुट्टी न मिलने पाने की वजह से मैं आपके बर्थडे पर आज मुंबई में आपके पास नहीं हो सकता हूं। मैंने सर्वदा खाकी के फर्ज को सर्वोपरि माना है परंतु शायद मैं यह भूल गया था कि खाकी में कोई पिता नहीं होता..’