सुपरकॉप ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर IPS अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) महाराष्ट्र कैडर में 5 साल गुजारने के बाद मंगलवार को बिहार वापस लौट आए हैं। पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही शिवदीप लांडे के चाहने वालों ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुये आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार आने के बाद उन्हें अपने दूसरे घर आने का एहसास हो रहा है।
लेकिन अपने दूसरे घर आते हुए सिंघम को परेशानी का भी सामना करना पड़ा, उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Facebook) के माध्यम से इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया की, “स्पाइस जेट फ़लाइट (फ़लाइट न- SG923, मुम्बई से पटना) की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था को आज मैंने महसूस किया। आज मेरी फ़लाइट के प्रस्थान का समय दोपहर 2:55 और इस लिहाज़ से सभी यात्रियों को फ़लाइट के अंदर 2:10 पर ही बैठा दिया गया। फिर 3:20 तक फ़लाइट यूँही अपने स्थान पर खड़ी रही और फ़िर अचानक से 3:29 पर मोबाइल पर SMS के द्वारा ये जानकारी मिलती है कि ये फ़लाइट अब 4:30 पर उड़ान भरेगी।”
बिना किसी उद्घोषणा के इस तरह की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आप इतने बिहारी यात्रियों को यूं एक डब्बे में कैसे कैद कर सकते हैं ? क्या ऐसा आप अन्य राज्यों के यात्रियों के साथ ऐसा कर सकते हैं? जब हम कुछ बिहारियों ने अपनी आवाज उठाई और अंतः एयरलाइंस मैनेजमेंट को फ्लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी। उन्होंने आगे लिखा कि अब मैं हमार बिहार की धरती पर सेवा देने आ चुका हूं।