CHIRAG PASWAN
CHIRAG PASWAN

खबर के अनुसार जब से लोजपा नेता व कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की कटिहार में हत्या कर दी गयी है तब से चिराग गुट के आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग पासवान को जान की चिंता सत्ता रही है। जिसके बाद से लोक जनशक्ति पार्टी चिराग को अतिरिक्त सुरक्षा दिलवाने की मांग कर रहे है। पार्टी के लोग पुलिस महानिदेशक से मांग कर रहे है की चिराग रोज़ाना अलग अलग जिलों में भ्रमण कर रहे है जिससे फिलहाल में हुए हत्या काण्ड के बाद उनके जान को और भी खतरा हो सकता है।

हाल ही में लोजपा की विस्तारित कमेटी की बैठक हुई थी जिसमे लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज मीडिया कर्मियों से बात-चित करते नज़र आए। वहां मीडिया द्वारा पार्टी की टूट पर सवाल करने पर उन्होंने कहा की पार्टी में न तो कोई टूट हुई है और ना ही कोई अलग गुट बनाई गई है। सब एक साथ एक जुट है और अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पशुपति कुमार पारस है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्टी का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर तक लोजपा और दलित सेना का संगठन बनाना है। इसपर चिराग को ध्यान देना चाहिए ताकि उनके पिता राम विलास पासवान के विचारधारा को मजबूती मिले।

वहीँ दूसरी ओर जानकारी के अनुसार पार्टी में टूट के बाद से चिराग अकेले पड़ गए है, और टूट के बाद से ही आशीर्वाद यात्रा पर निकले है। यात्रा के बिच लोगो से समर्थन मांगते और साथ ही लोगो से बात करने में अलग अलग बयान देते दिख रहे है। जिसमे सबसे पहले पार्टी में टूट होने का ज़िम्मेदार अपने चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई जो की समस्तीपुर से संसद व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज है, उन्हें दोषी ठहराते दिख रहे है। बिहार में कई सारी घटनाए देखने को मिल रही है जिसमे अपराधी दिन दहाड़े अपराध कर रहे है। जैसे पिछले दिनों हादसा हुआ है और अभी यात्रा में रोज़ाना भीड़ उमड़ रही उससे अपराधी फ़ायदा उठा सकते है। लोजपा के कार्यकर्ता और पासवान जाती के लोगो को निशाना बना रहे है, इससे पार्टी के नेताओ संग चिराग के जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।
ऐसे में उनके करीबी के मौत के बाद उनहोने सरकार से अपने लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।