Jahangirpuri-Demolition-Drive

उत्तर प्रदेश सरकार की तरह ही मध्य प्रदेश में भी दंगाइयों से निपटने के लिए उनकी पहचान कर उनके घर को तोड़ा गया। और अब उसी प्रकार हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली एनसीआर में हुए दंगे को देखते हुए दिल्ली नगर निगम भी अब यूपी और एमपी की करवाई की तरह ही बुलडोजर मॉडल की राह पर निकल गए हैं। दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाके जहांगीरपुरी में अब बुलडोजर चलाने की तैयारी सुबह से चल रही है। इसके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज और कल की तारीख निश्चित की थी। मस्जिद के अगल-बगल में उसी रोड पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिस सड़क पर हिंसा हुई थी। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। साथ ही, पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

लेकिन अतिक्रमण करवाई के बीचो बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया। जिसके बाद इस करवाई को रोक दिया गया है। दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही बुलडोज़र करवाई चल रही है। जहांगीरपुरी में हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने ब्रेक लगाते हुए कहा कि, फिलहाल याथास्थिति बनाई राखी जाये। अब इस मामले पर गुरुवार, 21 अप्रैल को फिर से सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि, जहांगीरपुरी में मस्जिद के अगल-बगल में उसी रोड पर अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जिस सड़क पर हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई थी। जिसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मौके पर पहुंचे स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया था कि एमसीडी का जो भी अतिक्रमण हटाओ अभियान होगा, हम उसमें सहायता करेंगे। हमारा रोल कानून व्यवस्था मेंटेन करना और उसके अनुसार पर्याप्त फोर्स मुहैया कराने का है।

Join Telegram

Join Whatsapp