शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा तेजप्रताप यादव ने सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया है। आगे उन्होंने कहा के तेजप्रताप हमेशा ही बदज़ुबानी करते हैं, पर राजद ने कभी उसका खंडन नहीं किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की तेजप्रताप ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री को कोरोना वैक्सीन टेस्ट करने को कहा था.
अपने पिता के उम्र और समय के लोगों पर भी वो अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं। पर पार्टी ने कभी भी उन्हें चेतावनी नहीं दी। सुशील कुमार मोदी अपने दूसरे ट्वीट में कहते हैं, के जो अपने मंत्री पद की शपथ भी सही-सही नहीं पढ़ सके उससे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा के चार घोटाले के चार-चार मामलों में सज़ायाफ्ता रहे लालू प्रसाद यादव ने राजनीति का अपराधीकरण और साम्प्रदायिकरण किया है।
लोकतंत्र में असहमति की मर्यादाओं को भी तोड़ा है। आगे कहा की सामाजिक न्याय का रास्ता जातीय द्वेष से होकर नहीं गुज़रता, इसीलिए प्रधानमंत्री ने सामान्य वर्ग के ग़रीबों को भी दस फ़ीसद आरक्षण दिया है। और आगे उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा, क्या राजद ने इसका विरोध जातीय द्वेष की रोटी सेंकने के लिए किया?