Swine_Flu
Swine_Flu

बिहार में कोरोना के मामलो में लगातार कमी आ रही है। इसी बीच पटना के राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल से स्वाइन फ्लू के तीन मरीज़ों की पुष्टि हुई है। इस अस्पताल में जुलाई से अब तक इन्फ्लुएंजा के 9 मरीज़ भर्ती किए जा चुके हैं जिनमे से 3 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों का कहना है की अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक तीन मरीज़ों का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंच कर मरीज़ों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्य स्वाइन फ्लू के तीन मरीज़ मिलने के बाद अधिकारीयों को अलर्ट कर दिया गया है। स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने पर लोगों को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने को कहा गया है। जिन मरीज़ों के अंदर स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है उसे पटना के समनपुरा इलाके का एक युवक, सीतामढ़ी का रहने वाला एक युवक और एक महिला शामिल है।

स्वाइन फ्लू के दस्तक की खबर मिलने के बाद बिहार के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जैसे ही निजी अस्पताल से इस मामले से जुड़ी जानकारी मिली, अधिकारी हरकत में आ गए। मौके पर मुआयना करने जांच टीम गई थी। मरीज़ों का ब्यौरा लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है। मरीज़ों के परिवार वालों की भी जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके की परिवार के किसी अन्य सदस्य को ये बीमारी तो नहीं है। राजाबाजार स्थित निजी अस्पताल में फुलवारीशरीफ के 55 वर्षीय मरीज़ की इन्फ्लुएंजा से मौत हो गई। हालांकि जांच में इस मरीज़ के अंदर स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन इसे किडनी की गंभीर बीमारी थी।