तेजस्वी यादव की शादी से भले ही उनके ममहर और बिहार की सियासत गरमा गई है। लेकिन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने तेजस्वी यादव का साथ दिया है। सुशील मोदी ने इस मामले में तेजस्वी का खुल कर समर्थन करते हुए, वर-वधु को शादी की बधाई दी, और कहा कि तेजस्वी यादव ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए बड़ा काम किया है। तेजस्वी ने हिम्मत करके ऐसा किया है और तेजस्वी ने जो मानक बनाया उसे उनकी पार्टी के दूसरे लोगों को भी फॉलो करना चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी ने गलत क्या किया है। जो लोग इसे गलत बता कर इसका विरोध कर रहे हैं,उन्हें इसका कोई हक नही है। उन्होने याद दिलाया कि सुशील मोदी ने खुद अंतरजातीय विवाह किया था। तब सरकार में अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने का नियम नही था। आज ऐसे विवाह पर सरकार 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन देती है। तेजस्वी यादव अगर आवेदन देते हैं तो उन्हें भी सरकार से 50 हजार मिलेगा।
तेजस्वी यादव के बहुभोज में शामिल होने को लेकर पूछने पर सुशील मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि निमंत्रण मिला तो जरूर जाएंगे और उपहार भी देंगे। सुशील मोदी ने कहा कि अंतरजातीय विवाह सामाजिक समरसता का परिचायक है। इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
बता दें कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपनी एक दोस्त रेचल से शादी की है यह शादी गोपनीय तरीके से की गई थी। मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में यह शादी की गई थी। बहुत कम लोगों को बुलाया गया था। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि पटना में ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी हो रही है।