tejashwi yadav
tejashwi yadav

बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही है। रोजाना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा लोग वायरस की वजह से दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में सत्ता और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। सरकार को हम मुद्दे पर घेरने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि निकम्मी नीतीश सरकार के पास ना दिल है, ना दिमाग।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी-जेडीयू एक सोची समझी तुच्छ नीति के तहत अपनी फिक्सड और फ्रेंडली ‘छींटाकशी’ से ज्वलंत मुद्दों व सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाने के लिए सीएम के इशारे पर नौटंकी कर रहे हैं। इन बेशर्म नेताओं को बेड, डॉक्टर, ऑक्सीजन, वैक्सीन, दवा, वेंटिलेटर व इलाज की कमी से मर रहे लोगों की कोई परवाह नहीं है।’

बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि ये समझते हैं कि लोगों को इनकी कामचोरी और धूर्तता की वजह से हो रही मौतों के बारे में कुछ नहीं पता है। आरजेडी नेता ने कहा, ‘आंकड़ों को 20-30 गुना कम कर और आपसी नूराकुश्ती से लोगों का ध्यान भटकाकर बीजेपी-जेडीयू वाले समझते हैं कि लोगों को इनकी कामचोरी और धूर्तता के कारण रोज हो रही हजारों मौतों के बारे में पता नहीं चलेगा। इस सरकार के पास ना दिल है, ना दिमाग, ना लगन और ना ही संवेदना।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार के लोग आज अस्पतालों में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से अपने प्राण त्याग रहे हैं। लेकिन ये कुर्सीवादी लालची लोग अपनी निम्नस्तरीय अमानवीय राजनीति के चलते मरते लोगों की चिंता छोड़ प्रदेशवासियों का ध्यान हटाने के लिए हेडलाइन मैनेज करने में लगे हैं।’