nitish-tejashwi

पीएम मोदी द्वारा असली समाजवादी कहे जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को लेकर हमला बोल दिया। इसके बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने राज्य सरकार के आठ मंत्रियों को परिवारवाद के आरोपों के दायरे में बताया और सवाल किया कि मुख्यमंत्री इन्हें मंत्रिमंडल से कब हटा रहे हैं।

तेजस्‍वी ने वर्तमान में नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, सुनील कुमार, सम्राट चौधरी, जयंत राज, लेसी सिंह, संतोष सुमन मांझी, नितिन नवीन और सुमित सिंह का नाम गिनवाया। तेजस्‍वी ने कहा कि इन सभी के पिता या रिश्‍तेदार राजनीति में रह चुके हैं। तेजस्‍वी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार को परिवारवाद खतरनाक लगता है तो उन्‍हें अपनी सरकार के इन मंत्रियों को तत्‍काल बर्खास्‍त कर देना चाहिए। यह तो दोहरापन वाली बात हुई।

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है। तेजस्वी ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसमें जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है। किसी को रोका नहीं जा सकता है। राजतंत्र तो है नहीं कि किसी को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए।

Join Telegram

Join Whatsapp