rajshree

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) की छोटी बहू रेचल उर्फ राजश्री (Rachel Alias Rajshree) बिहार आते ही अपने परिवार के बीच पूरी तरह घुलमिल गई हैं। राजश्री ने पटना में अपनी सास राबड़ी देवी (Rabari Devi) के सरकारी आवास पर गोमाता की भी सेवा की।

गया जिले के बेलागंज से राजद के विधायक सुरेंद्र यादव ने अपने ट्विटर से इसका फोटो भी शेयर किया है। उन्होने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – जब चुनाव आता है, तब भाजपाईयों को गौमाता सपने में आकर कहती हैं- “बेटा चुनाव आ रहा है, अब मेरी रक्षा करो।” लेकिन हम उनकी सेवा सालों भर करते है। नई बहू घर आती हैं तो उनसे मिल आशीर्वाद जरूर लेतीं।

“यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्।।”