भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव स्थित सोन नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी है। ये दुर्घटना शुक्रवार, 13 मई की दोपहर की है। जब एक बच्ची की मौत सोन में नहाते हुए हो गयी। बच्ची का शव शुक्रवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के पास पहाड़ी बाबा घाट स्थित सोन नदी से बरामद की गयी।
इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृत बच्ची नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ धोबी घटवा निवासी विनोद नेट की 10 साल की पुत्री संजू कुमारी थी। इधर महादलित के जिलाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि बालिका अपने पूरे परिवार के साथ चांदी थाना क्षेत्र के बिहियारा गांव अपने ननिहाल में काली पूजा समारोह में शामिल होने आई हुई थी। शुक्रवार की दोपहर जब घर में पूजा चल रहा था तभी तीनों बच्चियां गांव में ही स्थित सोन नदी में नहाने चली गई।
वहीं नहाने के दौरान बच्ची नदी में डूब गई और बाहर नही निकली। इसके बाद दोनों बच्ची दौड़कर घर पर आई और बोली कि दीदी पानी में ही डूब गई है। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसके शव की काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का शव नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना चांदी थाना पुलिस एवं कोईलवर प्रखंड के सीओ को दी।
सूचना मिलते ही चांदी थाना इंचार्ज सुबोध कुमार एवं कोईलवर प्रखंड के सीओ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की गई और काफी मशक्कत के बाद गांव में ही स्थित पीपा पुल के समीप पहाड़ी बाबा घाट स्थित सोन नदी से शाम में बच्ची का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।