weatherforecast
weatherforecast

बंगाल की खाड़ियों से चक्रवाती तूफ़ान- ‘गुलाब’ ने अपना नया रूप ले लिया है। आंध्रा प्रदेश और ओडिसा के बाद अब इसका ख़ासा असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक आने वाले अगले कुछ दिन नाज़ुक हो सकते है, 3 अक्टूबर तक तेज़ हवा के संग हलकी बारिश होती रहेगी। यानि बरसात का जोर अभी कुछ दिनों तक कायम रहने वाला है।

आपको बता दें कि इस बार के चक्रवात का नाम (गुलाब) हमारे पडोसी देश पाकिस्तान ने रखा था। जिसमे आईएमडी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस साइक्लोन का नाम “गुल-आब” रखा गया है। इसी बीच, आईएमडी के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर.के जेनामणि के कहने के अनुसार, यह तूफ़ान 30 सितंबर तक एक डिप्रेशन में बदल जाएगा। जिसके बाद से एक नया चक्रवात बन कर तैयार होगा, जो 1 अक्टूबर से असर में दिखेगी और इसका नाम ‘शाहीन’ में बदला जाएगा, जो की क़तर ने दिया है। वहीं इससे पहले देश में दो और चक्रवात आए थें, जिनके नाम ताउते और यास था। विश्व मौसम विभाग (डब्ल्यूएमओ) के अनुसार, ट्रॉपिकल साइक्लोन बेसिन के नामो की एक लिस्ट बनती है। जिससे नियमित आधार पर बदलते रहना होता है।

फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, ‘शाहीन’ नाम का यह नया चक्रवाती तूफान भारत के पश्चिमी किनारे के समुद्री तटों से नहीं टकराएगा। यह साइक्लोन महाराष्ट्र-गुजरात के समुद्री तटों से दूर होकर 1 अक्टूबर को ओमान की दिशा में बढ़ जाएगा। लेकिन इसकी वजह से महाराष्ट्र एवं गुजरात के समुद्री किनारे वाले हिस्सों में मूसलाधार बरसात होने की आसार है। इसके अलावा बिहार के उत्तर व पूर्वी इलाके में भी “शाहीन” का असर दिखेगा। जिसमे बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिले और दूसरी ओर दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबा, लखीसराय, अरवल और जहानाबाद जिले शामिल है।