आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी अन्वेषण की एसयूवी के अलग अलग टीम ने, समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और पटना स्थित तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। मणि रंजन, वर्तमान में समस्तीपुर जिले के निबंधन कार्यालय में तैनात हैं। पटना और मुजफ्फरपुर में भी उनके आवास हैं। टीमें सुबह आठ बजे एक साथ तीनों जिलों में स्थित सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि छापेमारी में सब रजिस्ट्रार के घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला है। नोटों की गड्डियां देखकर विजिलेंस अधिकारी भी हैरान हैं।
16 दिसम्बर को पटना के निगरानी थाना में मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक मामले को लेकर केस दर्ज किया गया था। पटना स्थित निगरानी की विशेष कोर्ट के सर्च वारंट के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है। फिलहाल छापामार टीम के सदस्य कुछ भी बताने से इनकार कर रहें हैं। गौरतलब है कि बिहार में लगातार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इससे पहले भी कई सरकारी अधिकारियों पर टीम कार्रवाई कर चुकी है।