बेगूसराय से इंसानियत को तार-तार कर देने वाली हरकत सामने आई है। जिले के जीडी कॉलेज में कुछ बदमाशों ने एक छात्र को निर्वस्त्र कर लात, घूसों और बेल्ट से पीटा। इतने से मन नहीं भरा तो उसे अपनी थूक तक चटवाई यहां तक की हथियार के दम पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ के बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बाघी के रहने वाले पीड़ित छात्र अंकुर कुमार ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन करवाने की जिद पर आरोपी अड़ा हुआ था। उसने आगे बताया की जब उसने आरोपी से कहा की वो इसके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही ऐसा कोई काम करता है तो आरोपी ने उसे बेहला फुसलाकर एक कमरे में बुलाया और उसके साथ क्रूरता की। उसने आगे बताया की बदमाशों ने उसके सर पर गन रखके ज़बरदस्ती वीडियो बनाते हुए उससे पैसे लेने की बात काबुल करवाई यहां तक उन्होंने जान से मारने की धमकी तक दी। घटना के बाद पीड़ित का परिवार सहम गया है और बदनामी के डर से घर में रहने को मजबूर है। मामले की जांच कर रही थानाध्यक्ष ओपी कुमारी ने बताया की एक आरोपी हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है की कैसे कुछ अपराधी किस्म के युवक गनपॉइंट पर एक छात्र को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई कर रहे हैं। एक मिनट में कई बार उसे गन्दी गन्दी गालियां दे रहे हैं। चार बदमाश पीड़ित पर जबरन नामांकन के दौरान पैसे लेने का आरोप लगाकर उसे लात जुटे, थप्पड़ से बुरी तरह पीट रहे है। इस दौरान पीड़ित दया की भीक मांग रहा है लेकिन बदमाशों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा। लोगों के बीच यह वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ जहां उन्होंने इस घटना की तुलना अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे तालिबान के अत्याचार से कर दी। लोगों ने यह तक कहा की जिले में अब अपराधियों के आगे पुलिस का भी वर्चस्व खत्म हो गया है।