बिहार में एक बार फिर शुरू होने जा रहा बालू खनन का काम। बिहार एनजीटी के निर्देशों के अनुसार, एक जुलाई से 30 सितंबर तक बालू खनन को बंद रखने को कहा गया था। जिसके बाद से अब 1 अक्टूबर यानि कि शुक्रवार से राज्य के आठ जिलों में खनन का काम फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। और तो और बालू की कीमतों में भी गिरावट आएगी।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व ही बिहार कैबिनेट मीटिंग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कई एहम मुद्दों पर अपनी सहमति जताई थी। बैठक में बालू खनन मामले पर भी महत्वपुर्ण निर्णय लिए गए थे। जिसके बाद से राज्य के लोगो के लिए सरकार द्वारा राहत वाली सुचना दी गई थी। जानकारी के अनुसार, कैबिनट मीटिंग में ही यह तय कर लिया गया था कि 1 अक्टूबर से रेत खनन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। और इसके साथ ही साथ यह भी बात सामने आई थी कि जल्द बालू की कीमतों में भी थोड़ी कमी आ सकती है। जिसके बाद लोगों को सस्ते दरों पर बालू उपलब्ध होने लगेगा।
हालांकि, अभी ताज़ा जानकारी मिली है कि राज्य के 8 जिलों मि ही खनन की प्रक्रिया शुरू करने पर सरकार ने हामी भरी है। जिसके अंतर्गत बिहार के बक्सर, अरवल, नवादा, बांका, वैशाली, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज जिले में शुक्रवार से बालू खनन का कार्य शुरू किया जाएगा। पिछले दिनों राज्य के खान मंत्री जनक राम ने भी भरोसा दिलाया था कि 1 अक्टूबर से बंद पड़े खनन कार्य फिर से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में चिन्हित इन 8 जिलों में बालू खनन शुरू तो हो जाएंगे, मगर कार्य पुराने बंदोबस्त धारियों द्वारा ही होगी।