Prakash Punj
Prakash Punj

यूँ तो बिहार में पहले से काफी खूबसूरत गुरु द्वारा बना हुआ ही है, मगर अब राजधानी पटना में सिख लोगो एवं शहरवासियों के लिए जल्द बनने जा रहा है लाइट एंड साउंड शो सहित थीम बेस्ड पार्क। जी हां! पटना शहर के प्रकाश पुंज में गुरु गोविन्द सिंह जो कि 10वे एवं आखिरी सिख़ गुरु थे, उनके जीवन पर आधारित अलग-अलग प्रकार के लाइट एवं साउंड शो सहित थीम बेस्ड पार्क को जल्द विकसित किया जाएगा।

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के कहे अनुसार प्रकाश पुंज के सुंदरता को और बढ़ाने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसके लिए बोली लगाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि वहां लाइट एंड साउंड के साथ सिख गुरुओं के जीवन को भी दर्शाया जाएगा, जो कि प्रकाश कुंज में सबसे प्रमुख आकर्षण का साधन होगा। जानकारी के अनुसार पटना के गुरु बाग में करीबन 10 एकड़ में फैले प्रकाश कुंज पार्क में 50 करोड़ की लागत से विकाश कार्य शुरू होगा।

पार्क सहित वहां एक संग्रहालय में बनाया जायेगा जहां आखिरी सिख गुरु के जीवन से संबंधित सभी तरह के ज्ञान प्राप्त हो पाएंगे। गुरु गोविन्द सिंह के शिक्षा में इस्तेमाल होने वाले कलम, किताब से लेकर उनके पहनाव में आने वाले कपड़े, जुटे एवं हतियार भी शो-पीस की तरह संग्रहालय में रखा जाएगा। इन सभी विकाश कार्यो का मुख उद्देश्य सिख धर्म एवं गुरु गोविन्द सिंह के जीवन पर प्रकाश डालने का एवं बिहार पर्यटन (Bihar Tourism) को बढ़ावा देने का है।