बिहार में पंचायत चुनाव का मेला लगा हुआ है जो बड़े जोर सोर से अपनी रफ़्तार को पकडे हुए है। कहीं प्रत्याशी अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं, तो कोई जम कर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। और कहीं तो लोग नॉमिनेशन की दहलीज पार कर पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए हैं। खुद को नॉमिनेट करने के बाद सभी प्रत्याशी अपने जनता के बीच उत्तर रहे हैं। और वोट देने की अपील कर रहे हैं। और अब बारी है जनता की, कि किसको अपने लेवल पर आंक कर किसे बहुमत देकर अपना नेता चुनते हैं।
इसी बीच दानापुर प्रखंड के मुबारकपुर – रघुरामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 से सरोज देवी ने भी अपना नॉमिनेशन कर चुनावी अखाड़े में उतर चुकी हैं। आपको बता दें कि पिछले चुनाव में भी सरोज देवी को यहां की जनता का प्यार मिल चुका है। और उन्होंने भारी मतों के साथ यहां से जीत दर्ज की थी।
यहां की जनता के अनुसार सरोज देवी अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर रहतीं हैं। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल, शौचालय, गली गली पक्की सड़क निर्माण से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तक, इसके अलावा राशन कार्ड योजना में कोई भी जरुरत मंद ना छुटे, इसका भी वे बारीकी से ख्याल रखती हैं। सरोज देवी का मानना है कि उन्हें जो कार्यभार मिला उसका उन्होंने बेहद ईमानदारी के साथ इसका निर्वहन किया है। और इसी का फल है की जनता इतना प्यार करती है। उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इस बार भी उन्हें जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा, और भारी मतों से जनता उन्हें विजयी बनाएगी। क्योंकि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।
गौरतलब है कि बिहार में पंचायत चुनावों की सरगर्मियां जोरों पर है। ये चुनाव कुल ग्यारह चरण में होने थे जिसमें सात चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। आठवां चरण – 24 नवंबर 2021, नौवां चरण – 29 नवंबर 2021, दसवां चरण – 08 दिसंबर 2021, ग्यारहवां चरण – 12 दिसंबर को होने हैं। इस बचे चरण में यह देखना दिलचस्प होगा की जनता किस उम्मीदवार को अगले पांच साल के लिए अपने पंचायत की बागडोर देती है।