Dussehra Mela traffic rule

दुर्गा पूजा यानी की माँ की भक्ति में लीन होने का त्योहार। नवरात्र का आगमन हो चूका है और इन नौ दिनों तक माँ हमारे घर में निवास करेंगी। कोरोना महामारी के रूप में संकट आने के बाद, इस साल ये त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग काफी उत्साहित हैं की उन्हें फिर से वही पुराने और बिना कोई फ़िक्र के दशहरा घूमने का मौका मिलेगा। चाहे मौर्या लोक के डीके की लिट्टी हो या फिर बोरिंग रोड के मोमोस, इस बार जुबान पर इन सारे स्ट्रीट फूड्स का स्वाद बिना किसी डर के चढ़ेगा। हालाँकि अभी भी सावधानी बरतना ज़रूरी है। पटना में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही पूजा के दौरान भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए जिला प्रशासन ने नया ट्रैफिक रूट प्लान लागू कर दिया है।

दुर्गा पूजा में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 12 से 15 अक्टूबर तक राजधानी की यातायात व्यवस्था बदलने का निर्णय लिया है। वही वाहनों के आवाजाही के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। सगुना मोड़ से पटना एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन रूपसपुर पुल के नीचे से जगदेव पथ होते हुए, बीएमपी से होते हुए जाएंगे। हालांकि हड़ताली चौक की ओर यात्रा करते समय ये वाहन, राजा बाजार फ्लाईओवर से आगे बढ़ सकते हैं। वहीं राजीव नगर से पटना एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्री अटल पथ से जाएंगे। दीघा हाट से आशियाना की ओर से आने वाले वाहन, पासपोर्ट ऑफिस के पास डाइवर्ट करके 3 नम्बर 4 नम्बर पाया से सगुना के तरफ जा सकते हैं।

नए प्लान के मुताबिक अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक दोनों तरफ छोटे वाहनों को चलने की अनुमति होगी, वहीं गाय घाट से दीदारगंज और अशोक राजपथ से मखनियाकुआं सड़कें, वाहनों के लिए वन-वे होंगी। नए ट्रैफिक रूट प्लान के मुताबिक गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, सब्जीबाग रोड, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड और दिनकर गोलांबर से मछुआटोली तक रोड, वाहनों के लिए बंद रहेगा। इसके साथ ही भट्टाचार्या रोड चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा। वहीं अशोक राजपथ से पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों को गांधी चौक और सैदपुर रोड होते हुए मोइनुल हक स्टेडियम की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हालाँकि, पुराने बायपास से पटना जंक्शन तक भट्टाचार्य रोड, चिरायतांड पुल के रास्ते निजी वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।

अगर पार्किंग की बात करें तो दुर्गा पूजा के अवसर पर भीड़ भार और ट्रैफिक से निजात पाने के लिए कई जगहों पर अस्थायी पार्किंग की सुविधा भी दी गयी है। जेपी राउंडअबाउट के पास फ्रेजर रोड, बुद्ध स्मृति पार्क, बीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन, जीपीओ गोलांबर से आर-ब्लॉक, सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से बीएसईबी मुख्यालय में पार्किंग की सुविधा दी गयी है। अगर पटना सिटी में पार्किंग की बात करें तो पटना सिटी में मालसलामी थाना के सामने pwd गोदाम, पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने, मंगल तालाब के चारों तरफ, चौक के पास पटना सिटी स्कूल में पार्किंग की सुविधा दी गयी है। इसके साथ ही पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज के परिसर को भी पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।

आने वाले 3 दिनों तक राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। मालवाहक और पैसेंजर गाड़ियों के पटना नगर निगम के क्षेत्र में आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है। दानापुर से अशोक राजपथ पर बड़े वाहन नहीं आएंगे। ये वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते खगौल-दानापुर स्टेशन जा सकेंगे। इस बार दशहरे में सड़कों पर लहरिया कट बाइकर्स और हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी निगाह बनी रहेगी।

इस बार दुर्गा पूजा के पंडालों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष कैंप भी लगाए जायेंगे। इन कैंपों में कोविड जाँच से लेकर टीकाकरण तक की व्यवस्था रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस बार पटना के कुछ पंडालों के पास थर्मल स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन होगा। इस नए ट्रैफिक रूट प्लान लागू होने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है की ये दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से, बिना किसी परेशानी के साथ मनाया जायेगा।