bridge

कहते हैं की कोई काम करो तो शिद्दत से करो। चोर भी चोरी करने में अपना जी-जान लगा देता है। बिहार के रोहतास जिले से चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिनदहाड़े कुछ चोर 60 फीट लंबा और 20 टन वजनी पुल चुरा कर ले गए और जनता, पुलिस, प्रशासन तथा नेता बस देखते रह गए। ये पुल 50 साल पुराना लोहे का पुल था।

चोर राज्य के सिंचाई विभाग (State Irrigation Department) के अधिकारी बताकर आए और नहर पर बने लोहे के पुराने पुल को काटना व उखाड़ना शुरू कर दिया। चोरों ने पुल को काटने के लिए गैस कटर और अर्थमूवर मशीनों का इस्तेमाल किया और तीन दिनों में जेसीबी से उसे उखाड़ कर गाड़ी पर लादकर चले गए। बाद में पता चला कि वे सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं, बल्कि चोर थे। हकीकत जानकर जहां ग्रामीण भी हैरत में पड़ गए तो दूसरी तरफ स्‍थानीय प्रशासन में भी पुल चोरी की घटना से खलबली मच गई।

नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव में 1972 में आरा नहर पर इस पुल का निर्माण किया गया था। यह अब बहुत पुराना हो गया था और खतरनाक घोषित कर दिया गया था। इसलिए स्थानीय ग्रामीण इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे थे बल्कि बगल के कंक्रीट के पुल का इस्तेमाल कर रहे थे। चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस स्थानीय कबाड़ डीलरों को अलर्ट कर मामले की जांच कर रही है।

Join Telegram

Whatsapp