nitish kumar

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एक ऐसा मोबाइल एप तैयार किया है, जिससे होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की हर दिन निगरानी की जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 48 घंटे में एप काम करने लगेगा, इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हिट एप का निर्माण किया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार किए गए इस एप की सफलता की प्रधानमंत्री ने भी सराहना की थी और इसे अन्य राज्यों को अपनाने पर जोर दिया था। इस एप को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी बुधवार से उपयोग में लाया जाएगा।

एप संबंधित क्षेत्र की आशा और ANM (Auxiliary Nurse Midwife) के टैब में होगा। वह अपने अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की पूरी निगरानी करके उनका पूरा डेटा हर दिन इस एप में अपलोड कर देंगी। इसमें ऑक्सीजन लेबल से लेकर बुखार तक का पूरा लेखा जोखा होगा। इसकी मॉनिटिरंग हर दिन होती रहेगी। एप आटो अपडेटेड होगा और ब्लाक जिला और मुख्यालय से लेकर विभाग तक से कनेक्ट होगा।

ऐसे में किसी भी मरीज की हालत में थोड़ा भी इनबैलेंस हुआ तो अलार्म ब्लॉक से लेकर मुख्यालय और विभाग तक को हो जाएगा। इससे संबंधित मरीज को ट्रैक कर उसे अस्पताल भेजने की व्यवस्था बनाई जाएगी।