भागलपुर के सुल्तानगंज में लगभग 1,710 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा एक पुल मामूली आंधी-तूफान का भी सामना नहीं कर पाया और धराशायी हो गया। बताया जा रहा कि देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से पुल का स्ट्रक्चर गिर गया। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह के जान-माल की सूचना नहीं है। हालांकि, जिस तरह से पुल का हिस्सा गिरा उससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
नीतीश कुमार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल गंगा नदी पर बन रहा अगवानी-सुल्तानगंज पुल करीब 1710 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा। घटना पर सुल्तानगंज के विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल का कहना है की मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच होगी। सुल्तानगंज-अगुवानी पुल की लंबाई तकरीबन 3.160 किलोमीटर बताई जा रही।
इस पुल की आधारशिला 23 फरवरी , 2014 को खगड़िया जिले के परबत्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी थी। 9 मार्च, 2015 को मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण का काम शुरू करने के लिए उद्घाटन भी किया था। खगड़िया की ओर से 16 किलोमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलोमीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण भी चल रहा।
इसके बनने से उत्तर बिहार सीधे मिर्जा चौकी के रास्ते झारखंड से जुड़ जायेगा। इसके साथ ही विक्रमशिला पुल पर भी गाड़ियों का दबाव कम होगा। श्रावणी मेला के दौरान कांवड़ लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा। उन्हें खगड़िया से भागलपुर आने के लिए 90 किलोमीटर की दूरी की जगह केवल 30 किलोमीटर सफर करना होगा।