museum jaipur

भारत के पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर (Jaipur) को नया म्यूजियम मिल गया है। खज़ाना महल (Khazana Mahal) नाम का यह म्यूजियम दुर्लभ रत्नों, गहनों और पत्थरों से बना है, जिसे जून में जनता के लिए खोल दिया जाएगा। खजाना महल का निर्माण यहां तैनात मैनुअल और हाई-टेक सुरक्षा के अलावा 3 फीट सुरक्षा दीवारों के साथ 12,000 वर्ग गज के क्षेत्र में किया गया है।

इस महल के फाउंडर अनूप श्रीवास्तव (Anoop Srivastava) ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया, “यह म्यूजियम 87 वर्षीय ज्वैलर डॉ रजनीनाथ शाह (Dr Rajnikath Shah) का सपना रहा है। यह मूल रूप से उनका कलेक्शन है। उन्होंने नाहरगढ़ किले (Nahargarh Fort) में जयपुर मोम म्यूजियम (Jaipur Wax Museum) का दौरा किया और उसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने मुझे इस महल का विचार प्रस्तावित किया।”

यह म्यूजियम 200 साल पुरानी एक हवेली को बहाल करने के बाद बनाया गया है, जिसे ‘चीता की हौदी बरूद खाना’ (Cheeta ki Haudi Barood Khana) के नाम से जाना जाता था। यहां के लगभग 95 प्रतिशत रत्न और पत्थर ऑरिजिनल हैं। यहाँ उल्का पिंड, रामसेतु का पत्थर, शार्क के दांत को हीरे में बदला और डायनासोर का मलमूत्र हीरे में बदला हुआ देखने को मिल सकता है। अधिकारी मिड जून में भारतीयों के लिए 500 रुपये और विदेशियों के लिए 1,500 रुपये के टिकट के साथ महल को आम जनता के लिए खोलने की योजना बना रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp