भगवान कृष्ण के अवतार माने जाने वाले खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आज चंद्र कैलेंडर का 11वां दिन शुभ माना जाता है। सोमवार को मासिक मेले के दौरान राजस्थान के सीकर (Sikar) में प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर में काफी भीड़ देखी गयी और फिर भगदड़ मचने से कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खाटू श्यामजी मंदिर (Khatu Shyamji Temple) में भगदड़ (Stampede) में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 20,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
अशोक गहलोत ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं।”
खाटू श्यामजी मंदिर को राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। सुबह करीब पांच बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई। दो घायलों को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों में दो को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई अन्य घायलों को मंदिर के बाहर एक पीएचसी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।