tiger

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (VTR) में हर्नाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला गांव के एक बगीचे में बाघ के हमले से एक किशोर जख्मी हो गया। इसको उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र हर्नाटांड़ लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सा प्रभारी डाॅ. संदीप कुमार राय ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। जिसे परिजन आनन-फानन में गोरखपुर लेकर चले गए।

युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जख्मी काला गांव निवासी चंद्र देव चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार हैं। अपने साथियों के साथ बगीचे में खेलने के लिए गया था। इसी बीच जंगल के झाड़ियों में छिपकर बैठा बाघ अचानक अविनाश कुमार पर हमला बोल दिया। अविनाश व उसके साथियों के चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तब बाघ अविनाश को छोड़कर जंगल की तरफ भागा। इस बीच अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर के पिंडली पर से बाघ ने मांस नोंच लिया और हाथ व पैरों को भी जख्मी कर चुका था।

Join Telegram

Join Whatsapp