Paramilitary-Forces

मंगलवार, 9 अगस्त को देश भर में मुहर्रम मनाया जायेगा। और इसे लेकर कर पूरे देश भर में तैयारियां चल रही है। इसी बीच बिहार में भी इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मुहर्रम पर सूबे में शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए बिहार में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किया जा रहा है। जिला पुलिस की मदद के लिए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 24 जिलों में अतिरिक्त बल भेके हैं।

इसके साथ ही अर्द्धसैनिक बल की एक-एक कंपनियां भी चार जिलों में मुहर्रम पर प्रतिनियुक्ति रहेगी। वहीं बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर चुके जवानों को भी पैतृक जिला बल में वापस कर दिया गया है। 9 अगस्त को मुहर्रम मनाए जाने की संभावना है। इस दौरान राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र बना रहे और किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात न हो इसके लिए बड़े पैमाने पर परदेस भर में सुरक्षाके इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय की ओर से पटना, नालंदा, गया, नवादा, रोहतास, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, सीवान, सारण, बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बीएसएपी) की 28 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की है। वहीं बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर चुके करीब आठ हजार सिपाहियों को उनके पैतृक जिलों में वापस कर दिया जाएगा।

बिहार में मुहर्रम को लेकर राज्य सरकार द्वारा गृह मंत्रालय से 6 कंपनी की मांग की गई थी। लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा मुहर्रम के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बलों की 4 कंपनियां ही मिली है। इसमें 2 रैफ जबकि 2 कंपनी एसएसबी की है। पुलिस मुख्यालय द्वारा रैफ की कंपनियों को पटना और भागलपुर में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं बताया गया कि एसएसबी की कंपनियां सीवान और सीतामढ़ी जिले को मुहैया कराई गई है।

बीएसएपी के जवानों को 10 अगस्त तक के लिए जिलों में प्रतिनियुक्त किया गया है। बीएसएपी की प्रतिनियुक्त की गई कंपनियां रविवार, 7 अगस्त को निर्धारित जिलों में पहुंच गईं है। वहीं अर्द्धसैनिक बल के जवान 8 से 12 अगस्त तक जिलों में मौजूद रहेंगे। और अतिरिक्त बलों की वापसी मुहर्रम के बाद ही होगी।

वहीं पटना जिला प्रशासन की ओर 24 घंटे काम करने वाले जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसकी दूरभाष संख्या 0612-2219810 और 2219234 है। आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना से भी डायल-100, 9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp