Electricity

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज यानि 6 जुलाई को पांच फीडरों से 4 से 5 घंटे तज बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। इससे जुड़े करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्ले में बिजली संकट बनी रहेगी। बताया जा रहा है कि 11 आमगोला फीडर से 5 घंटे बिजली सेवा ठप रहेगी। इस दौरान मुजफ्फरपुर में बुधवार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ।

इन फीडर से जुड़े इलाकों जैसे अघोरिया बाजार, प्रजापति लेन, पंखा टोली, आमगोला, पड़ाव पोखर इलाके में बिजली सेवा ठप रहेगी। साथ ही, अघोरिया बाजार फीडर से दो घंटे बिजली ठप रहेगी। यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटी रहेगी।

इस दौरान बेला, लक्ष्मीनारायण कॉलोनी, बेला रोड, नागेंद्र नगर, बैंकर्स कॉलोनी, मिठनपुर लाला, इंद्रपुरी कॉलनी, पीएनटी, न्यू कॉलोनी मिठनपुरा, नंद बिहार समेत अन्य कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वही, क्लब रोड, जिला स्कूल व पड़ाव पोखर फीडर से 4 घंटे बिजली सेवा ठप रहेगी।

इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली संकट बनी रहेगी। इस दौरान इससे जुड़े गौशाला, रामबाग, मस्जिद चौक, खादी भंडार समेत अन्य मोहल्ले में बिजली नहीं रहेगी।

इसको लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि श्रावणी मेला, मेंटेनेंस कार्य समेत अन्य कार्य को लेकर बिजली कटेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp