Home Politics त्रिमूल कांग्रेस की सांसद ने बिहार के लोगों पर दिया अपमानजनक बयान,...

त्रिमूल कांग्रेस की सांसद ने बिहार के लोगों पर दिया अपमानजनक बयान, बिहार के नेताओ ने जताया क्रोध कहा मांगनी होगी माफ़ी।

mohini mitra

हाल ही में आईटी मंत्रालय के संसदीय समिति की बैठक हुई थी जिसमे बंगाल के त्रिमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक विवादिये बयान दिया था। कथित तौर पर उन्होंने यह बयान तीन बार दौहराते हुए कहा की सारे बिहारी गुंडे होते है। यह बात अब बिहार के लोगों को काफ़ी ना गुज़ारा हो रही है, इस पर जदयू, राजद, बीजेपी और हम के नेताओ सहित पूरा बिहार गुस्सा में दिख रहा है। सभी ने TMC सांसद के बयान पर विरोध जताया है और कहा की अब सीधे तौर पर उन्हें मांगनी होगी माफ़ी।

इस मामले की ख़बर तब आई जब बिहार के विधानसभा मानसून सत्र में प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने यह बात सबसे पहले सबके सामने रखी। सबका ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने बताया की बंगाल के त्रिमूल कांग्रेस बिहार के लोगों को गुंडा कहते दिख रहे है। नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने भी बिहार विधानमंडल के बाहर मीडिया कर्मियों से बात-चित के दौरान कहा की “अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो यह ग़लत है। बिहार महात्मा गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओ की कर्मभूमि है, उन्हें माफ़ी मांगनी होगी।” इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने भी महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया की त्रिमूल कांग्रेस बिहारी गुंडा जैसे गाली का प्रयोग कर पूरे हिन्दी भाषी लोगों का अपमान कर रही है।

इसी के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी ट्वीट कर अपनी विरोध जताते दिखे। क्रोध के साथ उन्होंने लिखा “महुआ मोइत्रा के सहयोगी राजद की जब बिहार में सरकार थी तो सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी के कारण बिहारियों को ‘बिहारी गुंडा’ जैसे शब्दों का सामना करना पड़ता था पर अब नितीश कुमार के शासन में बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है।” इसी के साथ मांझी ने एक ज़ोरदार जवाब में यह तक लिख डाला की “वैसे महुआ को बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक हो।”

गौरतलब है कि इतने बवाल के बाद महुआ ने अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बात का खंडन कर अपने बयान से मुकर गई है।

Exit mobile version