use-of-mobile-phone-ban-in-village-in-Maharashtra

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पश्चिमी विदर्भ क्षेत्र (West Vidarbha Region) के यवतमाल जिले (Yavatmal district) के एक गांव में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल फोन (Mobile Phone) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पुसद तहसील (Pusad tehsil) के बंसी गांव (Bansi Village) की ग्राम सभा में यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि यहां के बच्चे मोबाइल गेम देखने के आदी हो गए हैं और साथ ही वेबसाइट देखने के भी। बंसी ग्राम पंचायत के सरपंच गजानन ताले (Gajanan Tale) ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों पर सख्ती से प्रतिबंध का पालन कराएं।

ताले ने दावा किया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के औपचारिक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई थी। सरपंच के मुताबिक गांव के स्कूली बच्चे मोबाइल फोन के आदी हैं।

ताले ने कहा है कि “हम जानते हैं कि इस फैसले पर अमल करने पर कठिनाइयाँ आएंगी। लेकिन हम काउंसलिंग के जरिए इन दिक्कतों को दूर कर देंगे। फैसले का उल्लंघन करने पर उन पर जुर्माना लगाना होगा। लेकिन ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इस फैसले का समर्थन किया है।”

ताले ने यह भी कहा कि, “शुरुआत में हम उनकी काउंसलिंग करेंगे और अगर हम अपने लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहे तो हम जुर्माना लगाएंगे।” बता दें कि इस फैसले के विरुद्ध जाने पर जो जुर्माना लगाया जायेगा वो अभी तय नहीं किया गया है।