Home National सेल्फी के चक्कर में बिहार के दो छात्र हरिद्वार में डूबे

सेल्फी के चक्कर में बिहार के दो छात्र हरिद्वार में डूबे

इंटरनेट की इस दूनिया में कई लोग इतने सेल्फी एडिक्ट हो गये हैं, कि जब वो चाय भी पीते हैं तो उसकी सेल्फी लेकर सोशल मिडिया पर पोस्ट कर देते हैं। और अगर गलती से कहीं घूमने निकल गये तो फिर, जान की बाजी लगाकर भी सेल्फी लेंगे ही लेंगे। इसीक्रम में हमें कई बार ऐसी घटना देखने को मिलती है, जब सेल्फी लेने के चक्कर में उन्हें अपनी जान से हाथ गवानी चाहिए।

ऐसा ही एक खबर हरिद्वार के कलियर कस्बे से आ रही है। जहां गंगनहर किनारे खड़े होकर सेल्फी लेते समय पैर फिसल जाने से बिहार के रहने वाले दो छात्र नहर में बहकर लापता हो गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की। फिलहाल गंगनहर में उनका पता नहीं लग पाया है। इस हादसे में मुजफ्फरपुर का एक छात्र बाल-बाल बच गया। डूब चुके दो छात्रों की पहचान पूर्वी चंपारण के आलोक कुमार और पटना के कमल चौधरी के रूप में हुई है। मुजफ्फरपुर का प्रियांस राज बाल-बाल बच गया। प्रियांस ने ही इसकी जानकारी परिजनों को दी।

जानकारी के मुताबिक कलियर के बाजूहेड़ी गांव के पास कांवड़ पटरी के पास गुरुवार शाम की घटना है। छात्र आलोक (22) पुत्र रविशंकर निवासी पूर्वी चंपारण, कमल चौधरी (21) पुत्र अजय चौधरी निवासी पटना, और प्रियांस राज (22) पुत्र अशोक निवासी मुजफ्फरपुर, गुरुवार की शाम को गंगनहर किनारे सेल्फी ले रहे थे।

ये छात्र आरसीई कॉलेज में पढ़ने वाले थे। अचानक पैर फिसल जाने के कारण दोनों ही नहर के पानी के तेज बहाव में बह गए। उनके साथी छात्र प्रियांस राज ने दोनों छात्रों को डूबता देख शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें नहीं बचा पाए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की मदद से छात्रों की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।

Exit mobile version