मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ट्विटर द्वारा अनलॉक 5 की जानकारी दी है। इसमें यह एलान किया गया की राजधानी पटना को अब अनलॉक 4 के बाद से थोड़ी छूट दी जाएगी। यानि अब सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, मध्य – उच्च विद्यालय, कोचिंग संस्थान आदि 7 अगस्त के बाद से खुल सकते है। मगर इसमें गौर की बात यह है कि मंदिर – मस्जिद व पार्क को अभी भी खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है।
पार्क कि बात पर आपको बता दें की पिछले एक महीने से चिड़िया घर यानि की पटना ज़ू खुले हुए हैं। हालांकि वहां कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही लोगो को सैर सपाटे और मॉर्निंग वाक करने की अनुमति मिली है, लेकिन वहीं बाकि के पार्क और घूमने के स्थानों को फिलहाल बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है सरकार द्वारा। दूसरी ओर शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल को खौल दिया गया है जब की यह सब जगह भी शहर के लोगो के लिए घूमने फिरने की ही जगह होती ही। इसी के साथ मंदिर और मस्जिद को भी बंद रखा जाना है जिसका कोई उचित कारण अब तक नहीं बताया गया है।
लम्बे वक़्त से बाहर में मॉल और सिनेमा हॉल बंद रहने से बिहार प्रदर्शक और मॉल मालिकों के संध ने परेशान होकर कुछ दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को लिखा था की कोविड-19 से सबसे ज़्यादा उन लोगो के आर्थिक व्यवस्ता पर असर हुआ है। वहीं जहां बाकि के शहरों में मॉल और सिनेमा घर 60 से 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खुल चुके तो यहां बिहार में भी जल्द से जल्द खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए।
अब जब सिनेमा हॉल – थिएटर्स लम्बे समय के बाद खुलने को तैयार है तो चलिए आपको कुछ जानकारी दे दी जाए। लम्बे वक़्त के बाद अगर फिल्म देखने जा रहे हो तो क्या नियम है और क्या करना होगा साथ ही कौन सी फिल्मे है जो फिलहाल पटना के सिनेमा हॉल्स में देखने को मिल सकते है।
*सरकार के कहे अनुसार थिएटर्स खुलने से पहले वहां के कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा की सभी ने टीकाकरण करवा लिया है।
*वहीं एक दिन अंतराल पर ही हॉल खुलेंगे वह भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ शाम 6 बजे तक ही।
*सबसे पहले हिंदी फिल्म ‘प्रेमातुर’ हॉरर और ट्रिलर से भरपूर 6 अगस्त को, उसके अगले हफ्ते 12 अगस्त को शेरशाह सहित और भी कई फिल्मे लगेंगी।