gulab cyclone
gulab cyclone

साईक्लोन गुलाब का असर अब बिहार में भी देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफ़ान ‘गुलाब’ ने बंगाल की खाड़ियों से होकर आंध्र प्रदेश और तिलंगाना में तबाही मचाने के बाद अब बिहार की ओर मुख मोड़ रहा है। जिसके चलते, पिछले 24 घंटे में तिलंगाना और आंध्र प्रदेश के जिलों में भीषण तबाही को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के लोगो के लिए अगले 74 घंटे तेज़ हवा और ब्रजपात की चेतावनी दे दी है। वहीं दूसरी ओर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है और साथ में लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सचेत करने के साथ ही शाम तक अपने घरों से बहर न निकलने की भी अपील की है। और तो और पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान से यह बात सामने आई है कि सोमवार, 27 सितंबर के दिन राजधानी पटना एवं गया जिले के कुछ हिस्‍सों में बारिश हो सकती है। जबकि रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके अलावा जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़‍िया और भागलपुर के कुछ हिस्‍सों में बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि इस साईक्लोन की शुरुवात रविवार शाम को तटीय क्षेत्र में टकराने के साथ हुआ, जो की आंध्र प्रदेश एवं इसके समीप दक्षिण तटीय ओडिशा में तेज हवा के साथ बारिश होने से हुई थी। जिसके कारणवर्ष, इन इलाको में 39,000 हज़ार लोगो को प्रभावित इलाकों से बहार निकालने का काम किया गया। इसी बिच ख़बर आई है कि आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और लहरों में उछाल के कारण 5 मछुवारें समुंद्र में दुब गया है। ऐसे में हालात अभी चिंताजनक है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ ने भी यह एलान किया है कि मानसून की ट्रफलाइन फिलहाल जैसलमेर से होते हुए, कोटा, मंडला, उत्तर पश्चिमी एवं दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इस दौरान तूफ़ान का असर महाराष्ट्र एवं बिहार में सबसे ज़्यादा दिखने वाला है।