up-minister-nand

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले की अपनी यात्रा के दौरान शूट किए गए वीडियो ट्वीट किए हैं। एक क्लिप में वह एक हैंडपंप के पास नहाते नजर आ रहे हैं। क्लिप शाहजहांपुर जिले के चक कन्हऊ गांव की है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने दिन की शुरुआत एक कप चाय से की और फिर स्नान किया।

ट्वीट किए गए दूसरे वीडियो में गुप्ता तैयार होते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने ट्वीट पर लिखा है- ‘योगी सरकार और पिछली सरकारों में यही अंतर है। योगी सरकार में आम जनता और सरकार के बीच में न कोई दूरी है और न ही कोई अंतर और न ही कोई वीआईपी कल्चर।’

पिछले हफ्ते, बरेली जिले के अपने दौरे के दौरान, मंत्री भरतौल गांव में किसी के घर पर रात भर रुके थे। वहां भी उन्होंने हैंडपंप के पानी में नहाया और कू पर एक वीडियो शेयर किया था।

Join Telegram

Whatsapp