उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) जिले में देर रात एक भयानक हादसा हुआ है। उत्तराखंड के सुखीढांग-दंडामीनार मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए हैं। ये लोग टनकपुर में एक शादी से डंडा काकनाई गांव लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद 11 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है।
इस हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सहायता राशि का ऐलान किया। PMO India के ऑफिसियल ट्वीटर से इस बात की जानकारी दी गयी। इस ट्वीट में लिखा है, “नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस वाहन में 16 लोग सवार थे, जिसमें में से 11 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है।