vaccination

देश सहित बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज बिहार में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार, 27 जून को राज्य में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान का आयोजन हुआ है। पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। प्रतिदिन औसतन 150 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है।

इसी को देखते हुए बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में एक बार फिर कोरोना टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण महाअभियान के तहत 10 हजार से अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जाएगा। इस टीकाकरण को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन भी किया गया है।

बता दें राज्य स्वास्थ्य समिति के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस महाअभियान के तहत कोरोना टीका की दूसरी खुराक से वंचित रहे लोगों और बूस्टर डोज अब तक नहीं लेने वालों को टारगेट किया जाएगा। बता दें कि राज्य में बूस्टर डोज और कोरोना टीके की दूसरी खुराकें पहली खुराक के मुताबिक कम दी गयी है। राज्य में अब तक कोरोना टीके की दूसरी खुराकें 6.12 करोड़ से अधिक दी गई हैं, जबकि इनमें से अब तक मात्र 28.69 लाख बूस्टर डोज ही दी गई है।

साथ ही यह भी बता दें कि स्कूली छात्रों को महाअभियान के तहत टीका देने की तैयारी चल रही है। सोमवार को सभी स्कूल खुलें हैं और वहीं 12 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीके की खुराकें दी जाएंगी। इनमें जिन छात्रों ने कोरोना टीका की पहली खुराक नहीं ली हैं, उन्हें भी टीका दिया जाएगा। इसके लिए निजी एवं सरकारी स्कूलों में कोरोना टीकाकरण की टीमों को भेजा जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp