vaccination

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए देशभर में आज से 15 से 18 साल के उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। यह टीकाकरण बच्चों को नए साल पर सौगात के रूप में केंद्र की और से मिला है। केंद्र द्वारा शुरू किया गया यह अभियान बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है। और इस अभियान में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है।

यूपी, गुजरात, असम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल सहित कई और राज्यों में आज से इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है। बिहार में इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है। इस अभियान के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। कोविन वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 15 से 18 साल की उम्र के 12 लाख से ज्यादा बच्चों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। सोमवार शुरू हुए इस टीकाकरण में लाखों बच्चों ने वैक्सीन की खुराक लेने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

आपको बता दें कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे सीधे टीका केंद्र जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा। दिल्ली के सभी इलाकों में 15 से 18 उम्र के लिए वैक्सीनेशन सेंटर को मार्क किया गया है। सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी, पॉलीक्लिनिक, दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। स्टेट हेल्थ मिशन ने इसकी लिस्ट जारी की है। सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर साउथ वेस्ट जिले में हैं।

इसके साथ सेंट्रल दिल्ली में 17, ईस्ट दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18, नॉर्थ दिल्ली में 11, नॉर्थ ईस्ट में 16, नॉर्थ वेस्ट में 12, शाहदरा में 10, साउथ दिल्ली में 11, साउथ ईस्ट दिल्ली में 13 और वेस्ट दिल्ली में 15 वैक्सीनेशन सेंटर्स बच्चों के लिए चिह्नित किए गए हैं। बिहार में भी हज़ारों की संख्या में वक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक गया में 243 सेंटर बनाए गए हैं इसमें बाद भोजपुर में 229 सेंटर बच्चों के लिए तैयार किया गया है। राजधानी पटना में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए पहले दिन 87 सेंटर बनाए गए हैं।