pune accident

पुणे-बेंगलुरु हाईवे (Pune-Bengaluru Highway) पर रविवार रात को भीषण हादसा हुआ। यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमें लगभग 48 वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए और क्षतिग्रस्त हो गए। पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल (Navale Bridge) पर हुए इस हादसे में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है। पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) की बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक टैंकर के ब्रेक फेल हो गए और वह कई वाहनों से टकरा गया। दुर्घटना के दौरान तेल सड़क पर फैल गया जिससे यह फिसलन भरा हो गया जिससे अन्य वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। इस दुर्घटना के कारण मुंबई की सड़क पर यातायात जाम हो गया है और 2 किमी से अधिक लंबा जाम लग गया है।

पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हुए इस बड़े हादसे में 6 लोगों को चोटें आईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है। सड़क के ऊंचे ढलान और वाहनों की तेज गति के कारण नावेल ब्रिज पिछले कुछ दिनों से हादसों का अड्डा बनता जा रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp