बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, हर सोशल मिडिया और बैनर पोस्टर के माध्यम से इसकी जागरूकता फैलाई जा रही है। यह बात सभी को मालूम हैं लेकिन शायद पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता महोदय को इसकी जानकारी नहीं है। तभी तो सरकारी पद पर रहते हुए ये नीतीश सरकार की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं।
पटना में शराब पीते नगर निगम बांकीपुर अंचल के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में हरेंद्र एक सोफा पर बैठे हैं। उनके हाथ में ग्लास है, जबकि सामने टेबल पर शराब की बोतल रखी है। जिस जगह यह पार्टी चल रही है वहां और भी लोगों की आवाज आ रही है।
वीडियो कहां और कब का है, इसका पता लगाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महापौर सीता साहू ने जांच के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त अनिमेश पराशर ने फोन पर कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने पुराना वीडियो वायरल किए जाने की बात कही है। हालांकि चौकस भारत अभी तक इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मिडिया पर यह विडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।