आज से बिहार पंचायत चुनाव कि पहली चरण का चुनावी मत्तदान शुरू हो गई है। पहले चरण में चुनाव 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होनी थी। जिनमे से कुल 4985 पदों में नाम वापसी के बाद चुनावी प्रक्रिया में 858 प्रत्याशी निर्विरोध विजेता हुए है। इनमे से ग्राम कचहरी पंच के 71 ने नाम वापसी ली तो वहीं ग्राम पंचायत सदस्याता में केवल 1 सीट थी उस पर किसी ने नाम दिया ही नहीं।
इन सभी नाम वापसी प्रक्रिया के बाद 858 अभ्यर्ती विजेता घोषित हुए। जहां ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में से 26 पदों पर और पंच पद के कुल 2233 पदों में से 830 पदों पर प्रतिनिधि विजय हुए है। जिनमे से देखा जाए तो सबसे अधिक 830 पंच निर्विरोध निर्वाचित होकर पहले चरण चुनाव में रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं इसके बाद से जिला परिषद सदस्यता के लिए दिए गए 22 पदों में से 1 पद पर अभ्यर्थी वियता हुआ। वहीं पंचायत समिति सदस्यता के कुल 195 पदों में से 1 पद पर अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया है। इनमे से चौकाने वाली बात यह है कि गया के बेलगांव प्रखंड के 121 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। एवं जिला परिषद सदस्य के 22 पदों में से 1 पद पर व पंचायत समिति सदस्य के कुल 195 पदों में से 1 पद पर अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया है।
दूसरी ओर कुदरा प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक वार्ड सदस्य और 64 ग्राम कचहरी पंच निर्विरोध विजय घोषित हुए हैं। गौरतलब है कि कुदरा प्रखंड में केवल मुखिया पद के लिए कुल 117 प्रत्याशी खड़े हुए थे, जिनमे से 79 पुरुष और 38 महिला शामिल है। जानकारी के अनुसार पहले चरण का मतदान कार्यक्रम 24 सितम्बर तक होना है। जिसके के वोटों की गिनती के लिए 27-28 सितम्बर का तिथि तय किया गया है।