बिहार में एक बार फिर से बारिश का कहर दिखने लगा है। राजधानी पटना में कई स्थानों पर पानी-पानी दिख रहा है। लोगों को जलजमाव से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास के अंदर भी पानी भर गया है। इसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि डिप्टी सीएम के आवास पर घुटनों से नीचे तक पानी भरा हुआ है।
बारिश रुकने के दो घंटे बाद निकला पानी, निचले इलाके में जलजमाव
शाम को हुई दो घंटे की भारी बारिश के दौरान शहर की सड़के जलमग्न हो गईं। मौजूदा मानसून में पहली बार भारी बारिश हुई। जिसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में मुख्य और संपर्क सड़कों पर भी पानी जमा हो गया।
बारिश रूकने के बाद सड़कों से पानी निकलना शुरू हुआ और करीब दो से तीन घंटे में पक्की सड़कों पर से पानी पूरी तरह निकल गया लेकिन निचले इलाके और जहां गड्ढे हो गए हैं वहां से बारिश का पानी देर रात तक नहीं निकल पाया था। खासकर वार्ड 47 में जय महावीर कालोनी, वाचस्पति नगर, पंचवटी नगर, लोहानीपुर मुख्य सड़क, बेउर का इलाके में जलजमाव की समस्या बनी रही।
वहीं करबिगहिया में जलजमाव की परेशानी रही। लेकिन देर रात तक यहां से भी पानी निकल गया। कंकड़बाग अंचल में सभी पक्की सड़कों पर से बारिश का पानी निकल गया। वहीं अनिसाबाद गोलंबर, गर्दनीबाग अस्पताल, यारपुर पुल, गोरिया मठ, आरब्लॉक, जीपीओ आदि पर जलजमाव रहा।
वहीं राजवंशी नगर, शास्त्रीनगर और न्यू पाटलिपुत्र कालोनी में बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी। बुडको के सभी संप हाउस चलू रहा। जिससे पानी की निकासी लगातार होती रही। गांधी मैदान के चारों ओर से भी पानी की निकासी हो गई। रामगुलाम चौक पर बारिश का पानी घंटो लगा रहता था लेकिन यहां से भी पूरी तरह से पानी निकल गया।
बाजार समिति की स्थिति रही खराब
बारिश के कारण बाजार समिति में जलजमाव की समस्या बन गई। सहां किचड़ और गंदगी से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई हैं। स्थानीय बाबलू ने बताया कि जब भी बारिश होती है लोगों का जीवन नारकीय हो जाता हैं। पानी का निकासी सही तरीके से नहीं होने के कारण लोगों का व्यवसाय पूरी तरह से बाधित होता हैं। नगर निगम की टीम यहां कुछ खास नहीं कर पाती हैं। बार-बार बोला जाता है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ