मीठी-मीठी धूप और ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ नए साल का आगमन होने ही वाला है। लोग नए साल को लेकर काफी उत्साहित हैं और काफी प्लानिंग भी कर रहे हैं। मगर इस साल न्यू इयर सेलिब्रेशन पर बिहार सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। दरअसल, बिहार सरकार के गृह विभाग ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रदेश के सभी पार्कों को बंद करने की घोषणा की है।
ये फैसला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। इस बार लोग नए साल का जश्न चिड़ियाघर, राजधानी वाटिका व अन्य पार्को-उद्यानों में नहीं मना पाएंगे। इस दौरान किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाई गई। नव वर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर तथा 2022 के पहले दिन को होने वाले आयोजन एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर सख्ती बढ़ाई जाएगी।
नए साल के स्वागत में प्रशासन के लिए कोरोना की बड़ी चुनौती है। आयोजनों और कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।