ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के जुनेदपुर गांव में रहने वाली महिला पर पति समेत चार ससुरालियों को नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगा है। शादी के बाद पड़ोसी संग प्रेम में पड़ी एक महिला कथित तौर पर अपने पति समेत चार ससुरालियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने महिला के खिलाफ दनकौर थाने में शिकायत दी गई है।
नशीले पदार्थ के सेवन से परिवार के लोगों की हालत खराब हो गई। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद से आरोपी महिला पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी संग गायब है। जुनेदपुर गांव निवासी तीन सगे भाई और उनकी 75 वर्षीय बुजुर्ग मां को सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने बेहोशी की हालत में देखा। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि की।
मामले की सूचना मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, एसीपी बृजनंदन राय और दनकौर कोतवाली प्रभारी पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए। पुलिस के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि उनकी बहू ही पति समेत चार लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर पड़ोस के रहने वाले प्रेमी के साथ चली गई है।