lalu

कई समय से चुनावी मैदान से दूर रहे दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चुनावी मैदानों ने खूब याद किया। पिछले छह सालों से जनसभाओं से दूर रहने के बाद आज लालू, फिर से अपने उसी तेवर में जनसभा को संबोधित कर रहें हैं। दरअसल, आज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव कुशेश्वरस्थान के झझड़ा हाई स्कूल के मैदान और तारापुर के ईदगाह मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

राजनीती में दोस्त और दोस्ती हर क्षण बदलती रहती है। दोस्ती की कवायद शुरू करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने लालू प्रसाद से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत पर लालू ने कहा की, “मैंने सोनिया गांधी से बात की। उन्होंने मुझसे मेरी तबियत के बारे में पूछा। मैंने कहा, मैं ठीक हूं, आपकी पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है इसलिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को एक मजबूत विकल्प बनाने और सभी लोगों की एक बैठक बुलाने के लिए मिलें।

बता दें की बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए अपनी ताकत झोंक रही हैं। इन दोनों सीटों पर आरजेडी को जेडीयू और कांग्रेस से चुनौती मिल सकती है। उपचुनाव रैली में लालू की मौजूदगी गेमचेंजर साबित हो सकती है।